पुलिस कार्यालय में एसपी ने किया सैनिक हेल्प डेस्क कार्यालय का उद्घाटन मुंगेर देश की सरहदों पर रक्षा कर रहें सैनिक अब घरेलू समस्याओं की चिंता किये बिना ड्यूटी दे सकेंगे. सैनिकों के घर-परिवार के समस्याओं का पुलिस समाधान करेगी. सैनिकों और सेवानिवृत्त सैनिक एवं उनके परिवार की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस की ओर सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया. एसपी कार्यालय में खुले सैनिक हेल्प डेस्क कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूदन ने फीता काट कर किया. मौके पर मौजूद सैनिक और सेवानिवृत्त सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार के इस पहल की प्रशंसा की. एसपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सैनिक हेल्प डेस्क का गठन उनके कार्यालय में किया गया है. यहां सेवानिवृत और सेवारत सैनिक के घरेलू जिम्मेवारियों को पूरा करने में उनको कठिनाईयां का सामना करना पड़ता है. उनकी अधिकांश समस्या कानून व्यवस्था एवं भूमि विवाद से संबंधित रहता है. उनकी इसी समस्या का समाधान का समाधान यहां किया जायेगा. प्रत्येक गुरुवार को अपराह्न 1 से 2 बजे तक सैनिक द्वारा बैठक का आयोजन किया जायेगा. बैठक के दौरान सैनिकों की समस्या निवारण की विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सैनिक अपनी समस्या ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन में आवेदन के माध्यम से दर्ज कर करा सकते है. जिसका निदान सैनिक हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सैनिक हेल्प डेस्क का एक नोडल भी बनाया गया है. सैनिकों के परिवार की शिकायतों पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जायेगी. समस्याओं का समाधान होगा और उनको तनाव से मुक्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है