23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन सीएचओ के वेतन पर रोक, 12 से स्पष्टीकरण, एचडब्ल्यूसी की समीक्षा बैठक के दौरान गिरी गाज

जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की.

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सिविल सर्जन के निर्देश पर की बैठक

मुंगेर. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. जिसमें पांच प्रखंडों के एचडब्ल्यूसी के सीएचओ व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. इस दौरान जहां तीन एचडब्ल्यूसी के सीएचओ के वेतन पर रोक लगायी गयी. वहीं 12 सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डीपीएम ने बताया कि शुक्रवार को बरियारपुर, धरहरा, तारापुर, असरगंज तथा जमालपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एचडब्ल्यूसी पर एनसीडी स्क्रीनिंग, भव्या एप संचालन, दवा इंडेंट, वाइटल जांच, एएनसी, हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली गर्भवतियों की पहचान एवं जांच, पैथोलॉजी जांच सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही इसे लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई सीएचओ का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनके वेतन की कटौती की गयी. जबकि कई सीएचओ के समय से पूर्व केंद्र से चले जाने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया. बैठक के दौरान डीपीसी सुजीत कुमार, एमएनई शशि प्रकाश आदि मौजूद थे.

डीपीएम ने बताया कि ऑनलाइन बैठक में नहीं जुड़ने को लेकर एचडब्ल्यूसी दरियापुर की सीएचओ ममता कुमारी के एक दिन के वेतन की कटौती गयी है. जबकि बैठक के दौरान केंद्र पर संचालित स्वास्थ्य कार्यों की सही से जानकारी नहीं देने तथा बैठक के एजेंडे की जानकारी नहीं होने को लेकर एचडब्ल्यूसी लड़ैयाटांड के सीएचओ रवि कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन के वेतन की कटौती गयी गयी है. वहीं बैठक के दौरान केंद्र पर नहीं होने और समय से पहले केंद्र से निकल जाने को लेकर एचडब्ल्यूसी भगत चौकी तथा बरमसिया के सीएचओ आकाश कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए उसके 10 दिनों के वेतन की कटौती की गयी है.

बैठक के दौरान 4.45 बजे ही केंद्र से निकल जाने को लेकर 12 सीएचओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिसमें एपीएचसी बैजलपुर, एपीएचसी सुंदरपुर, एचडब्ल्यूसी विशनपुर, चाखंड, कमरांय, गोविंदपुर, इटवा, लड़ैयाटांड, माताडीह, इंद्ररूख पश्चिमी, इटहरी, सिंधिया तथा एचडब्ल्यूसी विजयनगर के सीएचओ शामिल हैं.

लापरवाह सदर अस्पताल प्रबंधक का कटा एक दिन का वेतन, स्पष्टीकरण

मुंगेर. कार्य के प्रति लापरवाही और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन तथा बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही दोनों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है.

सिविल सर्जन ने बताया कि बीते दिनों जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मुंगेर में भव्या, ड्रग इंडेंट और उपलब्धता, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, वाइटल जांच, जनसंख्या सर्वे, हीट वेब तथा जमीन की उपलब्धता सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गयी थी. जिसमें जुड़ने के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से दूरभाष पर दोनों को सूचित किया गया, इसके बावजूद दोनों ऑनलाइन समीक्षा में नहीं जुड़े, जो खेदजनक है. इस तरह की उच्च श्रृखंल कार्य, आचरण अनुशासनहीनता व कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना का घोतक है. इसे लेकर सदर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन तथा बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही संतोषजनक स्पष्टीकरण मिलने तक उक्त दिवस के मानदेय पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अतिरिक्त आईपीडी में मरीजों के वाइटल जांच की संख्या कम होने पर बरियारपुर के प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक तथा संग्रामपुर के प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही दोनों के एक दिन के वेतन की कटौती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel