एकरारनामा के शर्तों के अनुसार नहीं हो रहा बालू का उठाव, धावा दल का गठन
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी के सहौड़ा एवं पृथ्वीचक बालू घाट पर संवेदक द्वारा एकरारनामा में वर्णित शर्तों के अनुसार बालू का उठाव नहीं किया जा रहा है.
निर्धारित मापदंड से अधिक गहरी खोदी जा रही नदी, सिंचाई की होगी समस्या
संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी के सहौड़ा एवं पृथ्वीचक बालू घाट पर संवेदक द्वारा एकरारनामा में वर्णित शर्तों के अनुसार बालू का उठाव नहीं किया जा रहा है. बल्कि अवैध तरीके से बालू का खनन कर बेची जा रही है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने एक धावा दल का गठन किया है. बुधवार को गठित धावा दल ने बालू घाट का निरीक्षण किया. धावा दल ने एकरारनामा में दिए गए शर्तों के अनुरूप बालू का खनन हो रहा है या नहीं इसकी जांच की. इस संदर्भ में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि कमी पाई गई है. बालू घाट पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है जो अभी तक नहीं हुआ है. दो-तीन जगह पर उठाव की गहराई भी नापी गई जो सही पाया गया. विशेष साधन नहीं रहने के कारण पानी के अंदर की गहराई नहीं नापी जा सकी. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी. मालूम हो कि बालू घाट पर बालू खनन हेतु कुंदन कुमार के पक्ष में खनन पट्टा का एकरारनामा किया गया है. परंतु कतिपय स्रोतों से यह संज्ञान में आया है कि बालू खनन के दौरान एकरारनामा में वर्णित शर्तों के अनुरूप शर्तों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है और अनियमितता की शिकायत मिल रही है. इसे लेकर धावा दल का गठन किया गया. जिसमें खड़गपुर के पीजीआरओ शशि भूषण कुमार शशि, संग्रामपुर सीओ निशीथ नंदन, जिला खान निरीक्षक राजू कुमार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल संग्रामपुर के कनीय अभियंता दिनेश प्रसाद यादव एवं संग्रामपुर थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है.बालू खनन में बरती जा रही अनियमितता, सिंचाई की होगी संकट
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बालू खनन में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. जहां बालू उठाव ढाई से तीन फीट ही करना है. वहीं हैवी मशीन के जरिये लगभग 15 फीट गहराई कर बालू का खनन किया जा रहा है. जिससे बदुआ नदी का कोख खाली हो रहा है. इस बात को लेकर भी स्थानीय किसान चिंतित हैं कि अगर इसी प्रकार बालू का खनन चलता रहा तो सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इतना ही नहीं गहराई वाले नदी में मवेशियों के जाने से मौत भी हो सकती है. विदित हो कि मुंगेर जिला के सहौड़ा और पृथ्वीचक बालू घाट पर 10 हेक्टेयर रकवा में बालू उठाव का टेंडर हुआ है. जहां से बालू का खनन हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है