जमालपुर. अभाविप नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अंतिम दिन साइकिल से संदेश यात्रा निकाली गयी. जिसका नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज रंजन ने किया. यात्रा से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम सिंह, शंकर कुमार सिंह, प्रदेश सहमंत्री आयुषी गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद की यह यात्रा निश्चित रूप से छात्र व युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी. साथ ही साइकिल से पर्यावरण, छात्रों का शारीरिक व मानसिक मजबूती मिलेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि आज की स्थिति में स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा तथा उनका संदेश हमारे लिए कितना मूल्यवान है. इसे आंकना सहज नहीं. हमारे राष्ट्रीय जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं. जिसका हल हमें उनकी शिक्षा में न मिल जाता हो. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने साइकिल से स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार किया. मौके पर अंकित मंडल, आदित्य राज, कमल सिंह, कल्पना यादव, मितेश सिंह, अमन, प्रिंस, रुचिका, सिमरन, साक्षी, मनीषा, सोनम, सोनाली, निशा, नेहा, प्रिंस, शिवम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है