बैंक के संगम मैनेजर ने 4.38 लाख रुपये का किया गबन, प्राथमिकी दर्ज

तारापुर के शाखा प्रबंधक अजित कुमार ने ब्रांच के संगम मैनेजर आयुष कुमार झा पर 4,38,467 रुपये गबन का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 8:39 PM

प्रतिनिधि, तारापुर. भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड बैंक, तारापुर के शाखा प्रबंधक अजित कुमार ने ब्रांच के संगम मैनेजर आयुष कुमार झा पर 4,38,467 रुपये गबन का आरोप लगाया है. इसे लेकर शाखा प्रबंधक ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संगम मैनेजर पर कार्रवाई करने व राशि रिकवरी करने की मांग की है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि 15 नवंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 के बीच संगम मैनेजर आयुष कुमार झा ने राशि का गबन किया है. उन्होंने कहा है कि संगम मैनेजर 19 दिसंबर 2022 को जमालपुर शाखा में मैनेजर ट्रेनिंग के पद पर ज्वाइन किया था. उसके बाद 11 जून 2023 को इनका ट्रांसफर तारापुर ब्रांच में संगम मैनेजर के पद पर कर दिया गया. आयुष ने करीब एक वर्ष दो महीने तक कंपनी में काम किया और इस अवधि में मधुरा, गोगाचक, महापुर, तिलवरिया के अलग-अलग सेंटर से 4,38,467 रुपये का गबन किया. जिसकी जानकारी आयुष के मोबाइल नंबर के साथ ही कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी. उच्च अधिकारी ने ऑडिट कराया तो गबन का मामला सही पाया गया. अब आयुष राशि देने से इनकार कर रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version