11 जनवरी को महाधरना व 19 को रेलवे चक्का जाम करेगा संघर्ष मोर्चा
कहा, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व क्षेत्रियतावाद के कारण जमालपुर रेल कारखाना के विकास पर लग गया है ग्रहण
जमालपुर. जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता माले नेता अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एवं क्षेत्रियतावाद के कारण जमालपुर रेल कारखाना के विकास पर ग्रहण लग गया है. ऐसी स्थिति में संघर्ष मोर्चा को आरपार की लड़ाई के लिए तैयार होना होगा. जमालपुर कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, कारखाना को निर्माण का दर्जा देने, कोच निर्माण का कार्य भार देने, डीजल शेड को अविलंब इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने और वायलेट पर स्टेशन का निर्माण करने की मांग को रेलवे अनदेखा कर रही है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारी के सिंडिकेट द्वारा साजिश के तहत कारखाना के विकास को अवरुद्ध करने के साथ हमारी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है. इसे लेकर अब रेल चक्का जाम के लिए ट्रैक पर उतरेंगे. इस दौरान 11 जनवरी को धरना एवं 19 जनवरी को रेलवे चक्का जाम का निर्णय लिया गया. मौके पर मो जाबिर हुसैन, दिनेश कुमार सिंह, कृष्णानंद रावत, दीपक सिंह, रविकांत झा, अशोक शर्मा, सोनू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है