मासिक रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल ने टॉप-20 में बनाई जगह
मासिक रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल ने टॉप-20 में बनाई जगह
संग्रामपुर
भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा जारी मासिक रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल का स्थान सितंबर महीने में 16वें स्थान पर रहा है. मुंगेर जिले के सभी अंचलों में शीर्ष पर रहते हुए संग्रामपुर अंचल ही टॉप-20 में जगह बनाई है.सीओ निशीथ नंदन ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा अंचलों के कार्यशैली में सुधार के उद्देश्य से प्रत्येक महीने रैंकिंग जारी की जाती है. पूर्व में भी यह प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाती थी. परंतु कुछ महीनों से अंचलों की मासिक कार्य समीक्षा रिपोर्ट बंद कर दी गई थी. अगस्त 2024 से पुनः विभाग द्वारा सभी अंचलों के कार्यों की समीक्षा कर रैंकिंग दिये जाने की शुरुआत की गई है. अगस्त में जारी रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल राज्य में 29वें नंबर पर रहकर मुंगेर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं सितंबर महीने में संग्रामपुर अंचल ने अपनी कार्य उपलब्धि में सुधार लाते हुए 16वां स्थान प्राप्त किया है. विभाग द्वारा राज्य के कुल 534 अंचलों में विभिन्न कार्यों से जुड़े रिपोर्ट कार्ड में एलपीसी, आरसीएमएस, अतिक्रमण एवं मौजा के आधार पर सरकारी जमीन की एंट्री में संग्रामपुर अंचल की उपलब्धि शत-प्रतिशत है. संग्रामपुर अंचल ने ऑनलाइन म्युटेशन में 86%, अभियान बसेरा में 29.5%, परिमार्जन प्लस में 26%, ई मापी में 76.7% की कार्य उपलब्धि रखकर अपने आप को राज्य के औसत से ऊपर रखा है. वहीं आधार सीडिंग एवं अंतिम लगन के साथ जमाबंदी कायम करने में संग्रामपुर अंचल राज्य के औसत से कुछ पीछे रह गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है