भूमि एवं राजस्व विभाग के रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल राज्य में 7 वें स्थान पर

भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा सभी अंचलों के कार्य उपलब्धि की जारी की गयी है. अक्तूबर माह के मासिक रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल को 7वां स्थान मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:38 PM

संग्रामपुर. भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा सभी अंचलों के कार्य उपलब्धि की जारी की गयी है. अक्तूबर माह के मासिक रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल को 7वां स्थान मिला है. मुंगेर जिले के सभी अंचलों में शीर्ष पर रहते हुए संग्रामपुर अंचल ही टॉप 10 में जगह बना पाया है. सीओ निशीथ नंदन ने बताया कि भूमि एवं राजस्व विभाग के द्वारा अंचलों के कार्यशैली में सुधार के उद्देश्य से प्रत्येक महीने राज्य के सभी अंचलों का कार्य उपलब्धि की रैंकिंग की जाती है. पूर्व में भी यह प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाती थी, परंतु कुछ महीनों से अंचलों की मासिक कार्य समीक्षा रिपोर्ट बंद कर दी गयी थी. अगस्त 2024 से पुनः विभाग के द्वारा सभी अंचलों की कार्य समीक्षा रिपोर्ट अंचल के कार्य उपलब्धि के आधार पर करने की शुरुआत की गयी है. अगस्त में जारी किए गए अंचल की रैंकिंग में संग्रामपुर अंचल राज्य में 29वें नंबर पर रहकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था. सितंबर के महीने में संग्रामपुर अंचल ने अपनी कार्य उपलब्धि में सुधार लाकर अपनी रैंकिंग को बेहतर करते हुए 16वां स्थान प्राप्त किया. विभाग द्वारा राज्य के कुल 534 अंचल के विभिन्न कार्यों से जुड़े रिपोर्ट कार्ड में एलपीसी, आरसीएमएस अतिक्रमण व मौजा के आधार पर सरकारी जमीन की एंट्री में संग्रामपुर अंचल का कार्य उपलब्धि शत प्रतिशत है. अक्तूबर माह में संग्रामपुर अंचल ने ऑनलाइन म्युटेशन में 99%, अभियान बसेरा में 55%, परिमार्जन प्लस में 47%, ई मापी में 100%. वही वैसी जमाबंदी जिसका अंतिम लगान ऑनलाइन दर्ज नहीं है, उसमें 85%, जमाबंदी लगान को अपलोड किया और जमाबंदी से आधार सीडिंग में 47% की कार्य उपलब्धि हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version