तारापुर. तारापुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 गोगाचक में शनिवार को स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी ने साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वार्ड की गलियों में पैदल भ्रमण कर सफाई कार्य से संबंधित एक-एक बिंदु पर गौर किया और पाया कि नाला की सफाई नहीं की गई और नाला कचरा से भरा पड़ता है. जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए सफाई का निर्देश दिया. स्चच्छता पदाधिकारी ने बताया की गोगाचक के वार्ड पार्षद सन्नी कुमार ने वार्ड में पिछले कुछ दिनों से सफाई सुपरवाइजर पर सफाई नहीं कराने की शिकायत की गई थी. इसी शिकायत पर वार्ड पार्षद, सफाई सुपरवाइजर व कर्मी जीवन राजहंस, सोनू कुमार, मो. सज्जाद के साथ वार्ड का जायजा लिया गया. जहां देखा गया कि हर जगह गंदगियों का अंबार लगा हुआ है. सड़क किनारे मवेशी का गोबर, कूड़ा, मकान का टूटा मलबा बिखरा पड़ा है. जिससे स्पष्ट हो गया कि सुपरवाइजर द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई है. उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. वार्ड 12 के सफाई कार्य का जिम्मा सफाई सुपरवाइजर जीवन राजहंस को दिया गया है. वहीं वार्ड पार्षद सन्नी कुमार से आग्रह किया गया कि वे अपनी उपस्थिति में वार्ड की सफाई पूरी कड़ाई से करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है