आरएस कॉलेज मैदान में बैठक कर स्वच्छताकर्मियों ने कीअपनी लंबित मानदेय भुगतान की मांग, प्रतिनिधि, तारापुर. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में बहाल स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छताकर्मियों ने अपनी लंबित मानदेय भुगतान व मानदेय बढ़ोतरी को लेकर रविवार को बैठक की. आरएस कॉलेज, तारापुर के मैदान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की. इसके उपरांत जमुई सांसद तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी को ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक कार्यरत हैं. सरकार के स्वच्छ ग्राम के संकल्प में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन आज भी स्वच्छताकर्मी व पर्यवेक्षक को जो मानदेय दिया जा रहा हैं वह ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन के बराबर है. इसलिए संघ सरकार से मांग करती है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों का लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान किया जाय और मानदेय में बढ़ोतरी की जाये. सरकार स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय बीस हजार रुपये व स्वच्छताकर्मियों का मानदेय दस हजार रुपये करें. तभी उनके परिवार का भरण-पोषण संभव हो पायेगा. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक गंगा सागर, अल्पु कुमारी, रौशन कुमार, वीरेंद्र कुमार मंडल, अरुण कुमार, चंदन कुमार, सत्यजीत कुमार, इंद्रजीत कुमार, राजू पासवान, रूपेश पासवान सहित स्वच्छताकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है