सरकारीकर्मी घोषित करने की मांग को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सदर प्रखंड के नौवागढ़ी मैदान में रविवार को जिले के स्वच्छता कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि व सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:36 PM

मुंगेर. सदर प्रखंड के नौवागढ़ी मैदान में रविवार को जिले के स्वच्छता कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि व सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वच्छता कर्मियों ने ऐलान किया कि हमारी मांगों पर सरकार ने अमल नहीं किया तो हमलोग आंदोलन करेंगे. जिसका नेतृत्व स्वच्छता पर्यवेक्षक सह स्वच्छता कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरवन कुमार ने की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ लोहिया बिहार अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में वृद्धि के साथ ही सरकारी कर्मी सरकार घोषित करें. जबतक सरकारी कर्मी घोषित नहीं कर देती है सरकार, तो कम से कम 30 हजार वेतन दिया जाये. उन्होंने कहा कि पंचायत में काम करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों व स्वच्छता कर्मियों को समय पर मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में पूरे प्रदेश के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. अगर सरकार हम लोगों की बातें नहीं मानती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version