20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत ही हमारी संस्कृति है. इसे सुरक्षित रखना कर्तव्य

विभिन्न विद्यालयों में संस्कृत दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

विभिन्न विद्यालयों में संस्कृत दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज संस्कृत विभाग के संस्कृत परिषद् द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य पर संस्कृत-सप्ताह-महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें संस्कृत भाषा के महत्व विषय पर बच्चों ने निबंध लिखा. तारा-विनोद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य सौरव झा ने कहा इस तरह के प्रतियोगिता महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मुंगेर में पहली बार आयोजन हो रहा है. यह प्रतियोगिता बच्चों के लेखन शैली को उत्कृष्ट करेगा. शारदा विद्या मंदिर की शिक्षिका कनकलता ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के प्रतिभा को एक नया आयाम देगा. प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा संस्कृत ही हमारी संस्कृति है. इसे सुरक्षित रखना हम संस्कृत प्रेमियों/अनुरागियों का कर्तव्य है. छात्र जितना संस्कृत साहित्य की गहराई को समझेंगे, उतना ही उत्कृष्ट संस्कृत लेखन करेंगे. संस्कृत परिषद् के अध्यक्ष अनंत कुमार मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को आरडी एंड डीजे कॉलेज में प्रमाण पत्र दिया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से संस्कृत के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ेगी. वहीं शिक्षक डॉ विश्वजीत विद्यालंकार ने कहा कि कॉलेज का संस्कृत परिषद लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित कर रहा है. मौके पर संस्कृत परिषद् के उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, सचिव शिवानी प्रियदर्शी, सांस्कृतिक सचिव केशव कुमार झा, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें