सरस्वती पूजा कल, प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

- तीन फरवरी को होगी मां सरस्वती की पूजा, पूजा पंडाल व सजावट में जुटे पूजा समिति

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 6:29 PM

– तीन फरवरी को होगी मां सरस्वती की पूजा, पूजा पंडाल व सजावट में जुटे पूजा समिति

मुंगेर. वसंत पंचमी का त्योहार सोमवार तीन फरवरी को मनायी जायेगी. इसी दिन विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा होगी. जिसमें मात्र एक दिन शेष रह गया है. इसे लेकर मूर्तिकार जहां मां शारदे की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल व उसके सजावट को अंतिम दिया जा रहा है. जबकि बाजार पूजन सामग्री से पट गया है, जिसकी जमकर खरीदारी हो रही है.

प्रतिमा को जीवंत बनाने में जुटे हैं मूर्तिकार

सरस्वती पूजा को लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा का डिमांड काफी बढ़ गया है. स्थानीय मूर्तिकारों का कहना है कि अधिकांश प्रतिमाओं की श्रद्धालु अग्रिम बुकिंग करा चुके हैं. शहर के लल्लूपोखर में आधा दर्जन परिवार मूर्ति निर्माण कार्य में लगे हुए थे. जहां पर 500 से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप देने में लगे हुए है. यहां पर 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की प्रतिमा उपलब्ध है. शहर के दलहट्टा सहित कुछ अन्य स्थानों पर प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जाता है. मूर्तिकार शंकर साह ने बताया कि सरस्वती पूजा आने का इंतजार हमलोग पूरे एक साल करते है. पूजा आने के एक माह पहले से ही हमलोग मूर्ति निर्माण के लिए सामग्री की खरीद करते है. उसी समय से मूर्ति की बुकिंग भी शुरू हो जाती है. बुकिंग के अलावे भी हमलोग मूर्ति का निर्माण करते हैं. जिसकी बिक्री पूजा के दिन की सुबह तक होती है. मूर्तिकार मूर्ति को जीवंत बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है. कलाकार ने बताया कि इस वर्ष नए-नए डिजाइन की मूर्ति बना रहे हैं. इन मूर्तियों में मां हंस, कमल, शंख, चक्र, रथ, वीणा, पुस्तक आदि पर विराजमान हैं.

पूजन सामग्री की जमकर शुरू हो गयी खरीद

सरस्वती पूजा लेकर मां शारदे की विभिन्न आकार की मूर्तियों, पूजन सामग्री, मां की शृंगार सामग्री, रंगीन और प्रिंटेड चुनरी, मोती, माला, मुकुट से बाजार पटा हुआ है. मां शारदे कहीं हंस पर सवार हैं, तो कहीं वीणा-पुस्तक धारण की हुई हैं. कई श्रद्धालु भीड़ से बचने के लिए अभी से पूजन सामग्री खरीद रहे हैं. पूजन सामग्री में विद्या की देवी के लिए सबसे महत्वपूर्ण कलम-दवात जहां लोग खरीद कर रहे है. वहीं मोती (कच्चे धागे), छोटी-छोटी बोतल में गंगाजल, मधु, गाय घी, अगरबत्ती, कर्पूर, जनेऊ, जौ, तिल, चावल, धान जैसी सामग्री की खरीद भी जोर पकड़ लिया. बेकापुर परसट्टापट्टी, शीतला स्थान के समीप दुकान पर पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई.

जोर शोर से चल रहा पंडाल और सजावट का काम

मुंगेर.

सरस्वती पूजा को लेकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सहित घरों में जहां प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. इसको लेकर छात्र-छात्रा व शिक्षक लगे हुए है. वहीं जिला मुख्यालय और इससे सटे ग्रामीण इलाकों में कमेटी पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए है. कारीगर जहां पंडाल का निर्माण करने में दिन-रात लगे हुए है. वहीं इलेक्ट्रिक सजावट का काम भी तेज हो गया है. अधिकांश जगहों पर पंडाल व लाइटिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version