बेटे को न्याय दिलाने सरपंच पिता का अनशन चौथे दिन भी जारी, बिगड़ी हालत

बेटे को न्याय दिलाने के लिए सरपंच पिता राकेश कुमार सिंह उर्फ कालीचरण का अनशन चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:19 PM

धरहरा. बेटे को न्याय दिलाने के लिए सरपंच पिता राकेश कुमार सिंह उर्फ कालीचरण का अनशन चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. करणी सेना के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारी ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया. इधर देर शाम एसडीपीओ सदर राजेश कुमार पहुंचे. अनशन तुड़वाने के लिए देर शाम तक प्रयास जारी रहा.

धरहरा थाना के गेट के समीप अनशन पर बैठे संरपच को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को करनी सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह, खगड़िया जिलाध्यक्ष रुपेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह सहित अन्य पहुंचे और अनशन को अपना समर्थन दिया. प्रदेश महासचिव भी सरपंच के साथ अनशन पर बैठ गये है. करनी सेना ने कहा कि सरपंच पुत्र की निर्मम हत्या अपराधियों ने कर दिया था. लेकिन मुंगेर पुलिस पांच माह बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी तो दूर, हत्या के उद्भेदन करने में नाकाम साबित हुई है. इधर लगातार चार दिनों से लगातार इस ठंड में अनशन पर बैठे रहने सरपंच की तबीयत बिगड़ गयी है. जिसके बाद परिजन धरहरा स्थल पर पहुंचकर उनका तेल की मालिश किया. इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर उनका स्वास्थ्य जांच किया. सरपंच की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही को काफी संख्या में महिलाएं भी आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली का जमकर विरोध किया.

अनशन समाप्त करने को लेकर हो रहा मान-मनोव्वल

शुक्रवार को सरपंच राकेश रंजन का आमरण अनशन खत्म कराने के लिए पुलिस प्रशासन जुट गयी है. शुक्रवार की शाम धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित पिता को समझाने का हरसंभव प्रयास किया. लेकिन उनकी एक नहीं चली. देर शाम एसडीपीओ सदर राजेश कुमार पहुंचे और अनशन पर बैठे सरपंच को समझाया कि पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान कर रही है. पुलिस पुख्ता सबूत के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई. ताकि उसे सजा दिलाया जा सके. लेकिन सरपंच ने देर शाम तक अनशन समाप्त नहीं किया. पुलिस का देर शाम तक अनशन तुड़वाने के लिए मान-मनोव्वल का दौर चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version