मुंगेर. एससी-एसटी कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को नगर भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अपर समाहर्ता मनोज कुमार ने की. उपस्थित लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान संघ के नयी कार्यकारिणी का गठन भी किया गया.
इस मौके पर एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि हम लोगों को संगठन बनाकर कर्मचारियों के सुख-दुख में साथ रहना चाहिए. संविधान की रक्षा करनी चाहिए. बाबा साहेब की विचारों को आत्मसात कर उनके सपनों को पूरा करना है. बच्चों को शिक्षित करें. तभी हमारा समाज मजबूत होगा. संघ के साथी अनुशासन में रहकर संवैधानिक कार्य को करते रहें. हमलोगों का कर्तव्य है देश को मजबूत करने में सामाजिक कार्य करते रहे. बबीता भारती ने कहा कि आधी आबादी महिलाएं हैं. यह पुरुषों की जिम्मेदारी है कि महिलाओं को भी साथ लेकर चले. तभी बाबा साहेब का सपना साकार होगा. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, उपनिदेशक कल्याण विभाग मुंगेर प्रमंडल कौशल किशोर पासवान, उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा, रेल मेंस यूनियन के सचिव सतीश भारती, इंजीनियर प्रमोद कुमार दास सहित अन्य ने भी अपने-अपने विचार रखे.नयी कार्यकारिणी का किया गया गठन
एससी-एसटी कर्मचारी संघ के नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया. जिसमें एडीएम मनोज कुमार अध्यक्ष, वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा, पंकज कुमार, आजाद गौतम, रामप्रवेश चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, कौशल किशोर उपाध्यक्ष बनाये गये. जबकि अर्जुन दास को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी. छह कर्मचारी को संयुक्त सचिव व पांच लोगों को प्रचार सचिव, अशोक प्रसाद को कोषाध्यक्ष एवं ज्योति चंद्र पासवान व ज्ञान शंकर को अंकेक्षक बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है