Loading election data...

उचक्कों ने सरकारी कर्मचारी के उड़ा लिये दो लाख रुपये

भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड के पास दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:57 PM
an image

मुंगेर. लगातार दूसरे दिन गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ उचक्कों ने शहर के भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड के पास से सरकारी कर्मचारी पवन कुमार सिंह का रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया. थैले में दो लाख रुपये थे. रुपये उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए निकाले थे. पीड़ित के बयान पर कोतवाली थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि जिला स्कूल मुंगेर के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पवन कुमार सिंह ने गुरुवार को बड़ी बाजार स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की. रुपयों को एक थैले में रखा और उसे साइकिल की हैंडल में टांग कर अपने कार्य स्थल जिला स्कूल की ओर निकल पड़े. जब वे टैक्सी स्टैंड के समीप पहुंचे, तभी किसी ने उनके शरीर पर गंदगी फेंक दी. इसके बाद वे रुके और अपने शर्ट पर लगी गंदगी को साफ करने लगे. इसी दौरान उनका ध्यान साइकिल के हैंडल पर टंगे थैला से हट गया. और उचक्कों ने थैला उड़ा लिया. वहीं रुपयों से भरा थैला उड़ाने से अनजान पवन साइकिल पर बैठ कर जिला स्कूल पहुंच गये, जहां पर उनकी नजर साइकिल के हैंडल पर पड़ी, जिसमें थैला नहीं था. इसके बाद वे हैरान-परेशान होकर टैक्सी स्टैंड पहुंचे और रोना-धोना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की सलाह पर वे कोतवाली थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम टैक्सी स्टैंड पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की. पीड़ित ने बताया कि वे पटना जिले के बाढ़ एकडंगा के रहने वाले हैं, जिला स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. वर्तमान में लल्लूपोखर में किराये के मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, जिसके इलाज के लिए उसने पैसा निकाला था.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर कार्यस्थल की ओर लौट रहे एक सरकारी कर्मचारी से उचक्कों ने रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया. थैले में दो लाख रुपये थे. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से अपील भी की कि मोटी रकम निकालने जाने के समय अपने पारिवारिक सदस्यों को साथ ले जाएं. अगर जरूरत पड़े तो संबंधित थाने को सूचना दें, पुलिस आपको रुपयों के साथ सुरक्षित घर छोड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version