बारिश से विद्यालय के जर्जर भवन का छत गिरा, शिक्षक व बच्चों में दहशत

बारिश से विद्यालय के जर्जर भवन का छत गिरा

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:44 PM

फोटो कैप्शन : 10. बारिश से विद्यालय का जर्जर भवन ध्वस्त प्रतिनिधि, मुंगेर सदर लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेशपुर का पुराना जर्जर भवन का छत एकाएक गिर पड़ा. गणीमत रही कि शिक्षक व बच्चे बाल-बाल बच गये. प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार ने बताया कि विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण कुछ वर्ष पूर्व पठन-पाठन का कार्य दो कमरे में प्रारंभ कर दिया गया था, तथा इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दी गई. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कमरे की संख्या बहुत कम है. एक बिल्डिंग में पठन-पाठन का कार्य होता है. बावजूद विभागीय पदाधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे. पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जर्जर भवन का छत गिरकर ध्वस्त हो गया और शिक्षक व बच्चे बाल-बाल बच गये. हमलोग डरे सहमे किसी तरह विद्यालय से बाहर निकले. विद्यालय में प्लस टू तक पढ़ाई हो रही है. जिसमें मात्र दो कमरे में ही विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. काफी कठिनाई के बीच बच्चों को दो कमरे में पढ़ाया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय के जर्जर भवन होने के बारे में पूर्व जिलाधिकारी नवीन कुमार को भी जानकारी दिया गया था. लेकिन अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. जिसके कारण बच्चे जर्जर भवन में पढ़ाई करने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version