12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे हमले के विरोध में स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है. इस मुद्दे को लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है.

संग्रामपुर/ हवेली खड़गपुर. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है. इस मुद्दे को लेकर समाज के हर वर्ग में आक्रोश है. इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत संग्रामपुर स्थित नर्वदा टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु मंदिर एवं खड़गपुर के सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने मंगलवार को एक अद्भुत पहल करते हुए प्रदर्शन किया और हाथों तख्तियां लेकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई.

संग्रामपुर प्रतिनधि के अनुसार

श्रृंखला में बच्चे हिंदुओं पर हो रहे हमले बंद करो, हम एक हैं, शांति और सद्भावना का समर्थन करें… का संदेश दिया. बच्चों ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए है. उन्होंने सभी से अपील की कि जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम करें. इस प्रदर्शन के आयोजन में स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विद्यालय के प्राचार्य मनमोहन ठाकुर ने कहा कि बच्चों के इस प्रदर्शन ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. यह विरोध प्रदर्शन एक उदाहरण है कि किस तरह से छोटे बच्चे भी बड़े मुद्दों को उठाकर समाज में बदलाव ला सकते हैं. मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले, मंदिरों की तोड़फोड़ और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिध के अनुसार

नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मानवाधिकार दिवस पर विद्यालय से लेकर नंदलाल बसु चौक तक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई. प्रधानाचार्य अजय कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक लोगों पर उत्पीडन एवं मानवाधिकार के हनन के विरोध में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर आचार्य निरंजन कुमार, कुमोद कुमार, सावन कुमार, अजीत कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, कंचन कुमारी, मेनका झा, मुस्कान कुमारी, शिल्पा, जैस्मिन आनंद, मनीषा, सविता कुमारी सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें