बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-24 में शामिल हुए 84 विद्यालयों के बच्चे
डाइट पूरबसराय सभागार में आयोजन
मुंगेर.
समग्र शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को डाइट पूरबसराय सभागार में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-24 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डाइट के प्रभारी प्राचार्य पंकज शर्मा, सरोज कुमारी, नीरज कुमार, समन्वयक कृष्ण मुरारी कुमार, नरेंद्र कुमार, पंकज रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम का विषय था मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव
कार्यक्रम का विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव था. जिसका उप विषय सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता, फसल उत्पादन पर पारिस्थितिकी कारकों का प्रभाव, जलवायु परिवर्तन और उत्पादकता पर इसका प्रभाव था. इस कार्यक्रम में जिले के 84 विद्यालयों ने अपने प्रोजेक्ट के साथ भाग लिया. प्राचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अवनीश कुमार, अल्फिया अफरोज, तुलसी भारती, स्वाति कुमारी, अन्नू सिंह, सुशांत कुमार, कुमारी मुस्कान, देवेश राज, अनिमेष कुमार को चयनित किया गया है, जो मुंगेर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए 20 से 22 दिसंबर को कुर्मा संस्कृति विद्यालय जहानाबाद में आयोजन में भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन एससीईआरटी और बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, साइंस फॉर सोसाइटी समिति के संयोजन में किया जायेगा. मौके पर निर्णायक की भूमिका में श्वेता सुमन, आरबी लाल, एसके वर्मा, मदन कुमार सिंह, एस जौहर, नरेंद्र कुमार थे. मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्रा बाल वैज्ञानिक की भूमिका में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है