केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल स्कॉर्पियों के धक्के से स्कूटी सवार घायल, हायर सेंटर रेफर
केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल स्कॉर्पियों के धक्के से स्कूटी सवार घायल, हायर सेंटर रेफर
मुंगेर. केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के काफिले में शामिल स्कॉर्पियों के धक्के में मंगलवार को हेरूदियारा के समीप एक स्कूटी सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरंबा निवासी 48 वर्षीय मो. जान मोहम्मद है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर केंद्रीय मंत्री का काफिला लखीसराय की ओर से सफियासराय की ओर आ रही थी. उसी समय चुरंबा निवासी मो. जान मोहम्म तगादा करने हेमजापुर की ओर रहा था. इसी दौरान हेरूदियारा के समीप काफिला में शामिल एक स्कॉर्पियों वाहन के धक्के में वह बुरी तरह से घायल हो गया. हेलमेट रहने के कारण उसकी जान तो बच गयी, लेकिन उसका पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया. उसी समय ट्रैफिक डीएसपी पुलिसकर्मियों के साथ राउंड ड्यूटी पर चुआबाग से हेमजापुर की ओर जा रहे थे. उन्होंने ही घायल को अपनी वाहन पर उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया. जवानों ने वाहन से उसे उतार कर स्ट्रैचर पर लाद कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. दुर्घटना में उनका पैर टूट गया था. जिसके कारण चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर घायल के घर वाले पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मो. जान मोहम्मद बिस्कुट का कारोबार करता है. वह स्कूटी से तगादा के लिए निकला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है