23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ के आदेश की उड़ी धज्जियां, मनाही के बाद भी दुकानदारों ने सड़क किनारे लगायी दुकान

सुबह से ही दुकानें लगाई और तारापुर बाजार में जाम का सिलसिला जारी रहा

तारापुर तारापुर को जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मोड में गई है. एसडीओ राकेश रंजन कुमार स्वयं शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पदाधिकारियों संग जायजा ले रहे हैं. बुधवार को एसडीओ ने अधिकारियों संग बाजार का जायजा लिया और सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी. लेकिन गुरुवार को दुकानदाराें ने सुबह से ही दुकानें लगाई और तारापुर बाजार में जाम का सिलसिला जारी रहा. मालूम हो कि एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राज कुमार के अलावे स्थानीय बुद्धिजीवी के साथ तारापुर-देवघर रोड में शहीद चौक से चौरा नदी पुल तक, तारापुर-खड़गपुर रोड में शहीद चौक से स्वर्णडीह मोड़ तक, तारापुर-सुल्तानगंज रोड में सरकारी बस स्टैंड तक स्थल का निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के पश्चात फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले सब्जी व फल दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें शहर के बीचों बीच गुजरने वाली सड़क के किनारे दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी. एसडीओ ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार छत्रहार मोड़ के समीप तारापुर- संग्रामपुर सड़क के पश्चिम दिशा में खाली पड़े जमीन पर दुकान लगायेंगे. सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन गुरुवार को दुकानदारों ने सुबह से ही सड़क किनारे दुकान लगानी शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी, एएसआई अनिल सिंह बाजार के मुख्य सड़कों का पैदल भ्रमण कर सड़क किनारे लगाये गये दुकानदारों से दुकान हटवाया. पदाधिकारियों के स्थल से हटते ही पुनः जगह का अतिक्रमण कर सब्जी व फल विक्रेताओं ने अपनी दुकान सजा ली. जिसके बाद फिर जाम का सिलसिला प्रारंभ हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें