जमालपुर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन की चर्चा के बीच मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक आनंद जमालपुर स्टेशन पहुंचे. जहां दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार के कार्यालय कक्ष में रेल और पुलिस अधिकारियों के साथ दोनों अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. जिसमें वीआईपी मूवमेंट के समय जमालपुर स्टेशन से आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए दूसरे एग्जिट प्वाइंट पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से एक्स्ट्रा एंट्रेंस और एग्जिट गेट के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने वार्ता के क्रम में रेल मंत्री के रेल मार्ग से जमालपुर पहुंचने की संभावना पर भी बल दिया. इस बीच जिला के अधिकारियों ने रेल मंत्री के रेल मार्ग से संभावित आगमन को लेकर विस्तार से चर्चा की. निरीक्षण के दौरान जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा तथा रेल थाना के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि अब तक आधिकारिक तौर पर रेल मंत्री के जमालपुर आगमन की पुष्टि नहीं हो पाई है, परंतु सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि 21 अप्रैल को स्थानीय जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल इंजन कारखाना का जायजा लेने पहुंच सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

