एसडीपीओ ने किया खड़गपुर थाना का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

हवेली खडगपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को खडगपुर थाना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:57 PM

हवेली खड़गपुर. हवेली खडगपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को खडगपुर थाना का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही नये साल को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने थाना के सभी आवश्यक फाइलों एवं उसके रखरखाव का अवलोकन किया. साथ ही मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि नये साल में लोग जश्न मनाने की तैयारी में है. जिसे शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने निर्देश दिया कि नये साल को लेकर शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाये तथा नियमित रूप से गश्ती करते हुये वाहन जांच अभियान चलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version