एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया वाहन जांच अभियान
अभियान में विभिन्न वाहन चालकों से लगभग चार हजार रुपये जुर्माना वसूले किया गया.
जमालपुर. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सोमवार की देर रात्रि जमालपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि बाइक चलाने के दौरान निश्चित और अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने, परंतु पुलिस के लगातार प्रयास करने के बावजूद कई लोग बगैर हेलमेट ही बाइक चलाते हैं. बगैर हेलमेट बाइक चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे लोगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान लहरिया कट बाइक चलाने वाले मोटरसाइकिल सवार एवं ऑटो रिक्शा ई रिक्शा तथा चौपाइयां वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. बगैर दस्तावेज और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दोपहिया चालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया. साथ ही ऑटो और ई-रिक्शा पर सवार लोगों के सामान की तलाशी ली गयी. अभियान में विभिन्न वाहन चालकों से लगभग चार हजार रुपये जुर्माना वसूले किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है