एसडीपीओ ने की लंबित कांडों की समीक्षा
एसडीपीओ चंदन कुमार ने रविवार को खड़गपुर थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.
हवेली खड़गपुर. एसडीपीओ चंदन कुमार ने रविवार को खड़गपुर थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती मामलों के निष्पादन तथा शराब कारोबारी एवं शराबियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त नियमित रूप से गश्ती बढ़ाने, बैंक, बाजार, चौक-चौराहों के आसपास अनावश्यक रूप से दिखने वाले लोगों पर नजर खने तथा नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार, सर्किल इस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, एसआइ रामबाबू कुंवर, विपुल कुमार, अंजलि कुमारी आदि मौजूद थी.
बरामदे पर लगा स्कूटी चोरी
हवेली खड़गपुर. थाना क्षेत्र के नगर परिषद मुलुकटांड गांव में घर के बरामदे पर लगा स्कूटी को अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली. जिसे लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित राजेंद्र कुमार दास के पुत्र निलेश कुमार उर्फ मुनकुमार दास ने बताया कि वह रोज की तहर अपने बरामदे पर स्कूटी लगाकर घर में था. लेकिन जब वह सुबह घर से बाहर निकला तो उसकी स्कूटी नहीं थी. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-08L-4436 है. थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
बरियारपुर. 21 जून को रतनपुर पाटम के बीच ट्रेन दुर्घटना में हुई दो छात्रा को मौत पर जदयू के नेताओं ने मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी. मृतका बरियारपुर कालीस्थान निवासी अंजली कुमारी व शिवाला बस्ती की सोनाली कुमारी के घर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश मंडल एवं उपाध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार पहुंचे. जहां उन्होनें दोनों छात्राओं के परिजन से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही कहा कि मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक संतप्त परिजन को यथासंभव सहयोग किया जायेगा. मौके पर विजय मंडल, अवधेश मंडल, बहादुर मंडल, बिट्टू कुमार, शंभू साह आदि मौजूद थे.
छह बोतल देसी शराब बरामद
धरहरा. रविवार को धरहरा थाना पुलिस ने दशरथपुर-जमालपुर मुख्य सड़क से छह बोतल देसी महुआ शराब बरामद की. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान निमिया टोला के पास लावारिस थैला बरामद किया गया. जिसकी जांच में थैले से छह बोतल महुआ शराब पुलिस ने बरामद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है