तारापुर. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लखनपुर में शुक्रवार को जन आरोग्य समिति का बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सह अध्यक्ष रसीदा खातून ने की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में अस्पताल के लिये आवश्यक सामानों की खरीदारी व अन्य कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए प्रस्ताव लिया गया. अस्पताल में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर निर्बाध रूप से विद्युत उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल में पड़े पुराने बैट्री को बदलकर नया बैट्री खरीद करने व इनवर्टर की मरम्मती कराने का प्रस्ताव लिया गया. अस्पताल में पानी की उपलब्धता के लिए एक हजार लीटर पानी स्टोरेज के लिए एक प्लास्टिक की टंकी खरीद करने, अस्पताल के बिजली वायरिंग व खराब पड़े सिलिंग फैन की मरम्मत कराने, डिजिटल बीपी मशीन, थर्मामीटर, हब कटर, पेनसिल बैट्री ,ब्लोअर के अलावे स्टेशनरी की खरीदारी करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. अस्पताल में अधिष्ठापित आरओ मशीन का सर्विसिंग कराने, अस्पताल परिसर के बाहर पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाया गया वर्षों से खराब पड़े चापाकल को ठीक कराने के लिए पीएचईडी को पत्राचार करने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डा. बिंदु कुमारी, सचिव डा. दिनकर कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय, उर्दू मध्य विद्यालय लखनपुर के प्रधानाध्यापक मो. ताबीर, ओएचओ रिमझिम कुमारी, दीप्ति कुमारी, आमना खातून आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है