18 सितंबर को होगी स्नातक पार्ट-1 के दूसरे दिन की परीक्षा

एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 14 सितंबर से 5 केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके दूसरे दिन की परीक्षा 18 सितंबर को होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 6:20 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 14 सितंबर से 5 केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके दूसरे दिन की परीक्षा 18 सितंबर को होगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, भौतिकी, जुलॉजी, कॉमर्स, संगीत, पाली, बंग्ला, हिंदी, अंग्रेजी के पेपर-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय एआइएच एंड कल्चर, भूगोल, इतिहास, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, रूरल इंकोनॉमिक्स, आइआरपीएम, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी.

कल तक एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में रहेगा अवकाश

मुंगेर. एमयू मुख्यालय व उसके सभी कॉलेज मंगलवार तक बंद रहेंगे. इसके बाद बुधवार से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहे. जबकि सोमवार को हजरत मो साहब के जन्मदिवस तथा मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. इसके बाद बुधवार से एमयू मुख्यालय के सभी कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे.

डीजे कॉलेज को बनाया गया है कलेक्शन सेंटर

मु्ंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 14 सितंबर से ली जा रही है. जबकि सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा 19 सितंबर से ली जायेगी. वहीं दोनों ही परीक्षा के लिये विश्वविद्यालय द्वारा उत्तरपुस्तिका का कलेक्शन सेंटर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर को बनाया गया है. जहां दोनों परीक्षा को लेकर बनाये गये केंद्रों से प्रत्येक दिन परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को अगले कार्य दिवस पर जमा किया जायेगा. वहीं इसे लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा सभी केंद्रों को पत्र भेजकर जानकारी दे दी गयी है.

पीजी सेमेस्टर-1 के लिये जल्द आरंभ होगा ऑन-द-स्पॉट नामांकन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटरों के लिये सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर अबतक तीन मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश के बाद उक्त सत्र में नामांकन के लिये ऑन-द-स्पॉट की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि 18 सितंबर को विश्वविद्यालय खुलने के बाद उक्त सत्र में रिक्त सीटों की सूची अपडेट की जायेगी. जिसके बाद ऑन-द-स्पॉट के लिये तिथि निर्धारित की जायेगी. हालांकि इस बीच उक्त सत्र के लिये कक्षा संचालन आरंभ किया जायेगा. जिसकी सूचना भी अवकाश के बाद जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version