23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में शेष 70 रिक्त सीटों पर 5 अक्तूबर तक दूसरे चरण की काउंसेलिंग

मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 70 सीटों पर दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ की गयी है. जिसमें सीईटी बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 5 अक्तूबर तक पूर्ण की जायेगी.

– दूसरे चरण में सीट रिक्त रहने के बाद 7 से 9 अक्तूबर तक होगी तीसरे चरण की काउंसेलिंग, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 70 सीटों पर दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ की गयी है. जिसमें सीईटी बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 5 अक्तूबर तक पूर्ण की जायेगी. वहीं दूसरे चरण की काउंसेलिंग के बाद शेष बचे रिक्त सीटों पर तीसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय में 7 से 9 अक्तूबर के बीच पूरी की जायेगी. इसके लिये सीईटी बीएड के नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू, दरभंगा द्वारा रिक्त सीटों की सूची भी जारी कर दी गयी है. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी सह एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पूर्व में 30 सितंबर तक एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर काउंसेलिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय में पूर्ण की गयी थी. इस दौरान एमयू के बीएड कॉलेजों के लिये कुल 127 चयनित अभ्यार्थियों में 57 अभ्यार्थियों ने काउंसेलिंग के बाद नामांकन लिया. वहीं शुक्रवार से बीएड कॉलेजों के शेष 70 रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर दूसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसमें 5 अक्तूबर तक काउंसेलिंग प्रक्रिया विश्वविद्यालय के मीडिया कक्ष में पूर्ण की जा रही है. वहीं दूसरे चरण के बाद शेष रिक्त सीटों के लिये 7 से 9 अक्तूबर के लिये काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के मीडिया कक्ष में खेल पदाधिकारी सह साइकोलॉजी के सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश तथा डॉ संदीप कुमार टाटा को लगाया गया है. बता दें कि एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में कुल 500 सीटों पर नामांकन होना है. इसमें अबतक कुल 430 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें