15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के सचिव ने जमालपुर व सदर प्रखंड में विवि के लिए जमीन का किया निरीक्षण

शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व सोमवार को मुंगेर पहुंचे.

मुंगेर. शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व सोमवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने जमालपुर और सदर प्रखंड में दो मौजा के जमीनों का निरीक्षण मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए किया. इस दौरान उनके साथ कुलपति प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, एडीएम मनोज कुमार थे. बताया गया कि शिक्षा सचिव ने इस दौरान जमालपुर प्रखंड के इंद्ररूख पूर्वी मौजा में जमीन का निरीक्षण किया. जबकि सदर प्रखंड के नौवागढ़ी मौजा में जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने जमीन के बारे में पूर्ण जानकारी दोनों प्रखंडों के सीओ से ली. हालांकि इस दौरान उन्होंने एडीएम को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इधर मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये जमीन का निरीक्षण करने से अब पूर्व में चयनित जमीन को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में एमयू के लिए हवेली खड़गपुर के वीरपुर मौजा में लगभग 20 एकड़ जमीन का चयन कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. जिसकी स्वीकृति अबतक विभाग से नहीं मिली है. इधर मुंगेर मुख्यालय से दूर हवेली खड़गपुर के वीरपुर मौजा में जमीन चयन के बाद ही विभिन्न संगठनों द्वारा इसका विरोध शुरू कर दिया गया था. जिसमें संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय के लिये जमीन का चयन जिला मुख्यालय या जमालपुर में किये जाने की मांग की जा रही थी. अब शिक्षा सचिव के भ्रमण के बाद एमयू के लिए पूर्व में चयनित जमीन की जगह जमालपुर या नौवागढ़ी में जमीन के चयन की संभावना बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें