प्रधानमंत्री के जमुई आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर होगी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : रेल एसपी

15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विधि और सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिये जमुई जिला के सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:22 PM

क्राइम मीटिंग में रेल थानाध्यक्षों को दिये गये कई महत्वपूर्ण निर्देश, प्रतिनिधि, जमालपुर. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विधि और सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिये जमुई जिला के सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेष बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसे लेकर सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है तथा स्थानीय एसपी से भी संपर्क किया गया है. ये बातें बुधवार को रेल एसपी रमन चौधरी ने जमालपुर में आयोजित क्राइम मीटिंग में कही. रेल एसपी ने बताया कि सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया है. इसमें यदि शिथिलता पायी जायेगी तो संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मानकर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसआरपी ने कांडों पर नियंत्रण पाने के लिए पिछले 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्तों का सत्यापन करने व थाना अभिलेख में संधारित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी रेल पुलिस निरीक्षक रेल पुलिस उपाधीक्षक को इसकी जांच कर सभी आरोपित का फोटो चिपकाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि रेल जिला में अक्तूबर महीने में विशेष प्रतिवेदन सात कांड और अविशेष प्रतिवेदित 68 कांड दर्ज किये गये. इसके विरुद्ध कुल 88 कांडों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 30 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जबकि दो आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया. अक्तूबर माह में 25 वारंट और दो कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि मध निषेध अधिनियम के तहत कुल 22 कांड दर्ज किये गये. जिसमें लगभग 271 लीटर विदेशी शराब तथा 423 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही पांच शराबियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस महीने में विशेष अभियान के तहत 29 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल का ईंधन टंकी तथा तीन मोटरसाइकिल की चेचिस और चार नंबर प्लेट की बरामदगी हुई. रेल पुलिस अधिकारियों को उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देशों का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version