आभा आइडी बनाने में सुरक्षाकर्मी व्यस्त, ओपीडी के गेट पर जाम से मरीज परेशान

वाहनों को सही से लगाने व सुरक्षा पर ध्यान देने की जगह मरीजों का आभा आइडी बना रहे सुरक्षाकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 7:18 PM

वाहनों को सही से लगाने व सुरक्षा पर ध्यान देने की जगह मरीजों का आभा आइडी बना रहे सुरक्षाकर्मी, प्रतिनिधि, मुंगेर. सरकार द्वारा भले ही भव्या और आभा एप का आरंभ मरीजों की सुविधा के लिये किया गया है, लेकिन सदर अस्पताल में वाहनों को सही से लगावाने व सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार सुरक्षाकर्मी ओपीडी में अपने कार्य की जगह मरीजों का आभा आइडी बनाने में व्यस्त रहते हैं. इस कारण ओपीडी के मुख्य गेट पर ही पूरे दिन वाहनों का जमावाड़ा लगने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में संचालित ओपीडी के मुख्य गेट पर देखने को मिला. दरअसल, रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में संचालित ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक भीड़ थी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सुविधा के लिये ओपीडी में कुल पांच पंजीयन काउंटर बनाये गये है. जहां मरीजों का आभा और भव्या एप के माध्यम से पंजीयन करने के साथ पर्ची काटा जा रहा है, लेकिन सोमवार को ओपीडी में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां एक पेड़ के नीचे मरीजों का आभा आईडी बनाने में व्यस्त रहे. जबकि इस दौरान ओपीडी के मुख्य गेट पर वाहनों का जमावाड़ा लगा रहा. जिसे हटाने वाला कोई नहीं था. वहीं मुख्य गेट पर वाहनों के लगने से वहां इलाज को आने वाले अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं खुद सुरक्षा गार्डों से पूछने पर बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही मरीजों का आभा आइडी बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

कहते हैं अस्पताल प्रबंधक

सदर अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन ने बताया कि आभा व भव्या एप से मरीजों के पंजीयन के लिये कुल 5 काउंटर बनाये गये है. जबकि सुरक्षा गार्डों को केवल आवश्यकता पड़ने पर ही केवल जानकारी देने को कहा गया है. यदि वाहन मुख्य गेट पर लगाये जा रहे हैं तो इस संबंध में जानकारी लेकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version