नववर्ष पर खड़गपुर झील पर रहेगी सुरक्षा चाक-चौबंद, पदाधिकारियों ने लिया जायजा

नववर्ष का जश्न मनाने को लेकर सैलानियों के लिए खड़गपुर झील तैयार है. वहीं सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:14 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नववर्ष का जश्न मनाने को लेकर सैलानियों के लिए खड़गपुर झील तैयार है. वहीं सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. सैलानियों की होने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए खड़गपुर झील पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से झील के प्रवेश द्वार पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इधर सोमवार को प्रखंड अधिकारियों ने झील का जायजा लिया. एसडीओ राजीव रौशन ने बताया कि 1 जनवरी को झील पर स्नान करना व बोटिंग पर प्रतिबंध रहेगा. खड़गपुर झील पर पिकनिक मनाने आने वाले और पर्यटन प्रेमी उन्मुक्त भाव के साथ नव वर्ष की खुशियां मना सके और पिकनिक का भरपूर आनंद उठाए, इस उद्देश्य से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. एसडीओ और एसडीपीओ चंदन कुमार ने खड़गपुर झील और उसके आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही मोतियातरी की तरफ जाने वाले चौराहे के करीब बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही खड़गपुर झील मार्ग पर पहली जनवरी को कोई जाम नहीं लगे, इसे लेकर भी एसडीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एसआइ कृति कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version