मुंगेर
शहर के शास्त्रीनगर स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को मद्य निषेध विभाग की ओर से शराब विनष्टिकरण किया गया. दंडाधिकारी के नेतृत्व में जिला थाना पुलिस, उत्पाद थाना पुलिस एवं रेल थाना पुलिस द्वारा दर्ज कुल 35 कांडों में जब्त 765.265 लीटर शराब को नष्ट किया गया. बताया जाता है कि जिला, उत्पाद, रेल पुलिस द्वारा पकड़े गये शराब विनष्टिकरण को लेकर गुरुवार को दंडाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर अंकित कुमार के नेतृत्व में टीम पुलिस लाइन पहुंची. नियमानुसार जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा गया. जिसके बाद शराब को उसमें डाल कर उसे मिट्टी से ढक दिया गया. जिला थाना पुलिस के 17 कांडों में जब्त 451.15 लीटर देसी महुआ शराब व 110.895 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया. जबकि उत्पाद थाना के 6 कांडों में जब्त 78 लीटर देसी चुलाई शराब को नष्ट किया गया. रेल थाना पुलिस के 12 कांडों में जब्त 116.22 लीटर विदेशी एवं 9 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. जबकि वासुदेवपुर थाना द्वारा एक कांड में जब्त 95.895 लीटर विदेशी शराब नहीं पहुंचने के कारण उसका विनष्ट नहीं हो पाया. मौके पर संबंधित कांडों के आईओ व उत्पाद विभाग की टीम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है