इंटर-कॉलेज शतरंज टूर्नामेंट को लेकर चयन व ट्रायल संपन्न

आरडी एंड डीजे कॉलेज की स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा इंटर कॉलेज शतरंज टूर्नामेंट के लिए साइंस ब्लाॅक में शतरंज टीम का तीन दिवसीय ट्रायल और चयन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 6:24 PM

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज की स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा इंटर कॉलेज शतरंज टूर्नामेंट के लिए साइंस ब्लाॅक में शतरंज टीम का तीन दिवसीय ट्रायल और चयन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गया. इसमें कॉलेज की चार सदस्य शतरंज टीम के लिए हिमांशु, आदर्श, रौनक और अंकित का चयन किया गया है. जबकि टीम का कप्तान हिमांशु को बनाया गया है. कॉलेज के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरएस कॉलेज, तारापुर द्वारा 24 से 25 अक्तूबर तक पुरुष वर्ग के लिये अंतर-महाविद्यालय शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा. इसके लिये कॉलेज टीम का चयन किया गया है. तीन सदस्य चयन समिति में उनके अतिरिक्त पीटीआई इंचार्ज प्रमोद कुमार और स्पोर्ट्स काउंसिल सदस्य स्वाति कुमारी थी. टीम मैनेजर सहायक प्राध्यापक डा. सैयद मो अकिल को बनाया गया है. टीम के चयन के बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया. प्राचार्य ने चयनित छात्र को बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि खेल और जीवन दोनों में सफल होने के लिए अनुशासन सबसे अधिक आवश्यक है. मौके पर एसओ बिरेंद्र कुमार ठाकुर, स्पोर्ट्स काउंसिल सदस्य एमए जहांगीर, शिवाशीष सहाय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version