15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशा के इंतजार में सेवा विस्तार देने के 17 दिन बाद भी नहीं बनी सेलेक्शन कमिटी

सीसीआर रिर्पोट विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों से मांगा गया था. जिसे कॉलेजों द्वारा भेज दिया गया

– 7 जनवरी को पूर्व प्रभारी कुलपति द्वारा लगभग 100 अतिथि शिक्षकों को सेलेक्शन कमिटी की प्रत्याशा में दिया गया था सेवा विस्तार

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय ने 7 जनवरी को सेलेक्शन कमेटी की बैठक के प्रत्याशा में अपने 17 अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत लगभग 100 अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया गया, लेकिन इसके 17 दिन बाद भी अबतक विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर सेलेक्शन कमेटी तक नहीं बना पाया है. हद तो यह है कि विश्वविद्यालय द्वारा सेलेक्शन कमेटी की बैठक न होने के कारण किन अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया गया है. इसकी सूची तक जारी नहीं किया गया है. जबकि पूर्व में कई अतिथि शिक्षक अपना कार्य छोड़कर ही चले गये थे.

बता दें कि एमयू द्वारा साल 2023 में 109 अतिथि शिक्षकों को 11 माह का सेवा विस्तार दिया गया था. जिसका कार्यकाल 19 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था. हलांकि इस 11 माह में एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 100 अतिथि शिक्षक ही कार्यरत है. जिसका सीसीआर रिर्पोट विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों से मांगा गया था. जिसे कॉलेजों द्वारा भेज दिया गया. जिसके बाद नियमानुसार तो विश्वविद्यालय को सेलेक्शन कमेटी गठित करते हुये अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार देना था, लेकिन पूर्व कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी द्वारा 7 जनवरी को सेलेक्शन कमिटी की प्रत्याशा में अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दे दिया गया.

सेवा विस्तार वाले अतिथि शिक्षकों की सूची तक नहीं जारी

बता दें कि साल 2023 में 109 अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार मिलने के बाद 19 दिसंबर 2024 तक विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 100 अतिथि शिक्षक ही कार्यरत हैं. जबकि कई अतिथि शिक्षक सेवा विस्तार मिलने के बाद से ही योगदान देकर गायब हो गये थे. जबकि कईयों का सेलेक्शन दूसरे विश्वविद्यालय में होने के बाद वैसे अतिथि शिक्षक अपना इस्तीफा देकर चले गये. इस बीच विश्वविद्यालय द्वारा 7 जनवरी को अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया गया, लेकिन किन अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार मिला है. इसकी सूची तक विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं की गयी है. यह हाल तब है, जब एमयू सीनेट और सिंडिकेट बैठक की तैयारी कर रहा है. जिसमें अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार को भी अनुमोदित होना है.

कहते हैं ओएसडी

ओएसडी डा. प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर सेलेक्शन कमेटी बनाने की जानकारी कुलपति को है. जल्द की कुलपति द्वारा इसके लिये सेलेक्शन कमेटी बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें