मैत्री क्रिकेट मैच में सीनियर डीएमई डीजल की टीम विजयी

मैत्री क्रिकेट मैच में सीनियर डीएमई डीजल की टीम विजयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:23 PM

जमालपुर

डीजल शेड जमालपुर द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गोल्फ ग्राउंड में फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास ने किया.

इस मौके पर सीनियर डीएमई डीजल टीम एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर जनरल टीम के बीच 10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया. विशेषता यह थी कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर जनरल टीम में सर्वाधिक खिलाड़ी डीजल शेड जमालपुर में काम करने वाली महिला रेलकर्मी थी. टॉस जीतकर सीनियर डीएमई डीजल की टीम ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर जनरल टीम को बैटिंग करने का आमंत्रण दिया. इस दौरान महिला रेल कर्मियों ने भी अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 10 ओवर में 76 रन बनायी. इसके बाद सीनियर डीएमई डीजल की टीम ने 8 ओवर में 77 रन बनाकर मैच जीत लिया. सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रेल कर्मियों को स्वयं स्वच्छ रहने और अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलाई गयी. मौके पर अंजू कुमारी, रिचा बनर्जी, आरती, पूनम, पिंकी, अरविंद कुमार, मुकेश, मनोज कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, प्रभास कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version