अनियमितता के आरोप में दो डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त, राजस्व कर्मचारी निलंबित

दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में जहां सेवा समाप्त कर दिया वहीं एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 5:57 PM

मुंगेर. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अंचल के दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में जहां सेवा समाप्त कर दिया वहीं एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. बताया गया कि पुरबसराय निवासी फरहाना खातून द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार द्वारा वहां के राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य के मिलीभगत से विधिवत प्रक्रिया की विरुद्ध जमीन का जमाबंदी कराया गया. आवेदन पर डीएम ने डीसीएलआर सदर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था और जांच में मामला सत्य पाया गया. डीसीएलआर के जांच रिर्पोट पर उक्त तीनों कर्मियों को दोषी पाते हुए तत्काल कार्रवाई की गई. दोनों डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार की जहां सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है, वहीं राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version