धरहरा. दशरथपुर स्थित भलार खेल मैदान में रविवार को सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. जिसे लेकर सुबह श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर भलार के प्रांगण से 201 कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें कन्याओं व महिलाओं ने जल भरकर पूरे भलार गांव का भ्रमण किया. शोभायात्रा में राजेश सिंह, परमानंद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, बदलू, अमित सिंह उर्फ घुरक, कुंदन सिंह निकुम्भ, मुंगेरी सिंह, प्रवीण सिंह, आकाशदीप उर्फ अप्पू सिंह, पियुष कुमार सिंह, गौरव कुमार आदि शामिल थे. वहीं देर शाम उत्तर प्रदेश के वृदांवन धाम से पधारी कथावाचक किशोरी कृष्णानंदनी एवं बनारस से पधारे मंच संचालक योगी राज समाधि बाबा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अनुश्रवण करवाया गया. कथावाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के अनुश्रवण मात्र से जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है