Loading election data...

कॉलेजों में दिया जायेगा सेक्स एजुकेशन, युवाओं में बढ़ रहे एचआइवी के मामले

युवाओं में बढ़ रहे एचआइवी के मामले

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 6:38 PM

मुंगेर.सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में गुरुवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के एचआइवी/ एड्स को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई . जिसकी अध्यक्षता संचारी रोग पदाधिकारी डा. ध्रुव कुमार ने की. जहां उनके साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमण कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. रोहित कुमार सहित एआरटी सेंटर के कर्मी मौजूद थे. संचारी रोग पदाधिकारी ने कहा कि हाल के दिनों में जिले में एचआईवी एड्स से ग्रसित युवाओं की संख्या बढ़ रही है. मुंगेर में 18 और 20 वर्ष के 2 युवा जांच में एड्स से ग्रसित पाए गए हैं. मोबाइल के बढ़ते प्रचलन के कारण युवा एड्स एचआईवी से तेजी से ग्रसित हो रहे हैं. युवाओं में तेजी से बढ़ रहे एड्स एचआईवी को गंभीरता से लेते हुए कॉलेजों में अब सैक्स शिक्षा दिए जाने की योजना बनाई गई है. विश्वविद्यालय से समन्वय स्थापित कर विभिन्न कॉलेजों में सेक्स एजुकेशन देकर युवाओं को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि एड्स एचआईवी के प्रसार को रोकने के लिए इण्डेक्स टेस्टिंग किया जा रहा है. इसके तहत जांच में पॉजिटिव मिले एचआईवी से ग्रसित मरीज के दोस्त, परिजन या क्लोज में रहने वाले सभी लोगों को एचआईवी जांच कराया जाना है. ऐसे लोग खुद एआरटी सेंटर आकर जांच करा सकते हैं. जांच व दवा एआरटी सेंटर में नि:शुल्क उपलब्ध है. जांच में एड्स संक्रमित पाए जाने पर गोपनीयता बरतते हुए पहचान गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि एचआईवी पीड़ित किसी भी व्यक्ति से न तो समाज में और न ही अस्पताल में किसी प्रकार का भेदभाव किया जाना है. समय पर दवा खाने से इस रोग को नियंत्रित रखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version