मुंगेर के लाल शहबाज केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक के लिए हुए चयनित
9 वैज्ञानिकों का चयन किया गया. जिसमें बिहार से एक मात्र नाम वैज्ञानिक शाहबाज का है
प्रतिनिधि, मुंगेर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 के लिए भारत के चयनित पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. जिसमें मुंगेर के लाल विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के डिप्टी डायरेक्टर शाहबाज आलम शामिल हैं. जो बिहार और खास कर मुंगेर के लिए गौरव की बात है. बताया जाता है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के डिप्टी डायरेक्टर पद पर तैनात शाहबाज आलम मुंगेर जिले के तारापुर के रहने वाले हैं. जिनका चयन इस सम्मान के लिए किया गया. बताया गया कि पूरे देश में 9 वैज्ञानिकों का चयन किया गया. जिसमें बिहार से एक मात्र नाम वैज्ञानिक शाहबाज का है. यह पदक विशेष अभियान, जांच, खुफिया और फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने तथा उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है. विदित हो कि केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक की शुरुआत इस वर्ष 1 फरवरी को गृह मंत्रालय ने की है. इस पदक की घोषणा हर वर्ष 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है