प्रतिनिधि, मुंगेर. रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग का रविवार को पोलो मैदान में पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें शीतलपुर की टीम ने एनसी बरदह को 2-1 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. शुरुआती खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के 36वें मिनट में एनसी बरदह के खिलाड़ी मो. शेर को जब मौका मिला तो उन्होंने गेंद को सीधे गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. इसके बाद बरदह के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा और उनका आक्रमण तेज हो गया. हालांकि 40 वें मिनट में ही शीतलपुर टीम के खिलाड़ी अनुराग आनंद ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद खेल काफी दिलचस्प हो गया. पहला हॉफ का खेल 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल करने का लगातार प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर बाद शीतलपुर के खिलाड़ियों ने रणनीति बना कर खेलना शुरू किया. जिसका फायदा शीतलपुर को मिला और खेल के 72वें मिनट में शीतलपुर के रोहन कुमार ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. इसके बाद शीतलपुर के खिलाड़ी डिफेंसिव खेल का प्रदर्शन किया. इस कारण विपक्षी टीम गोल नहीं कर रही और शीतलपुर की टीम 2-1 से मैच जीत कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शीतलपुर टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में मनीष कुमार, संतोष कुमार, सुधांशु कुमार व राहुल कुमार शामिल थे. मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार बंटी ने बताया कि सोमवार को पाेलो मैदान में दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंगेर टाउन क्लब बनाम शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है