कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शीतलपुर बना चैंपियन
बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया.
मुंगेर. बाल्मीकि मैदान शीतलपुर में नवल किशोर कापड़ी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें एससीसी शीतलपुर ने शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा को 4-1 से पराजित कर टूर्नामेंट का चैंपियन बना. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. मैच प्रारंभ होते ही शीतलपुर टीम के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. शीतलपुर के जर्सी नंबर-10 रोहन कुमार को खेल के 7वें मिनट में जैसे ही मौका मिला उसने गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. जिससे शीतलपुर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ गया. रोहन 19वें मिनट में फिर से गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. जबकि खेल के 37वें मिनट में धरहरा टीम के सनोज कुमार ने गोल कर टीम को 2-1 पर ला दिया. लेकिन शीतलपुर के खिलाड़ी का मनोबल इस गोल से कम नहीं हुआ और 41वें मिनट में सूरज हेंब्रम ने गोल कर शीतलपुर टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी. जबकि खेल के 56वें मिनट में रोहन ने तीसरा गोल कर टीम को 4-1 से बढ़त दिला दी. रोहन के हैट्रिक गोल से शीतलपुर ने फाइनल मुकाबला जीत कर चैंपियन बना. बेहतरीन खेल के लिए शीतलपुर के खिलाड़ी रोहन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि इस टूर्नामेंट में दो बार मैन ऑफ द मैच रहे इसी टीम के खिलाड़ी मो. अरबाज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में अजय कुमार, मो. रजी अहमद, रंजीत कुमार, संतोष कुमार शामिल थे. खेल का आंखों देखा हाल आमिरूल इस्लाम सुना रहे थे. मौके मो. फिरोज, विभांशु निराला, शहाब मालिक, पूर्वेंदुनारायण सिंह, फकीरा यादव, राजेश पासवान, फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, सचिव भवेश कुमार बंटी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है