कड़ाके की ठंड में दंड देकर देवघर जा रहे समस्तीपुर के शिवभक्त
यूं तो सावन महीने में बाबा भोले के दरबार में जलाभिषेक करने के लिए देश के विभिन्न कोने से लाखों श्रद्धालु देवघर जाते हैं.
असरगंज. यूं तो सावन महीने में बाबा भोले के दरबार में जलाभिषेक करने के लिए देश के विभिन्न कोने से लाखों श्रद्धालु देवघर जाते हैं. लेकिन पूस माह में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं की आस्था बाबा भोले के प्रति भारी पड़ रही है. सोमवार को समस्तीपुर जिले के मधेपुरा के 21 दांडी बम दंड देकर बाबा नगरी की ओर बढ़ रहे थे. तन पर कपड़ा भी नहीं था, सिर्फ हाथ में एक छड़ी लेकर बाबा के दरबार जा रहे हैं. कड़ाके की ठंड में बाबा भोले के भक्त की इस आस्था को देख हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को विवश थे. समस्तीपुर जिला के रोसरा प्रखंड अंतर्गत हनुमान नगर, जाखड़ नगर, कांकड़ घाट के धनुषधारी बम, सौदागर बम, सिकंदर बम, लक्ष्मण बम, रामपुकार बम सहित अन्य अपनी मन्नत को लेकर दांडी तीर्थ यात्रा कर रहे हैं. बम ने बताया कि हमलोग चार दिन पूर्व सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा घाट से जल भरे हैं. उस दिन से दंड देकर बाबा भोले की भक्ति में लीन होकर बाबा के दरबार की ओर आगे बढ़ रहे हैं. बाबा भोले की महिमा अपार है. इस कड़ाके की ठंड में भी हम लोगों को परेशानी नहीं हो रही है. बम ने कहा कि जब बाबा भोले की कृपा हो तो भला किसी का बुरा कैसे हो सकता है. हालांकि हम लोग अपने साथ खाने-पीने सहित गर्म कपड़े भी रखे हैं. जहां रात में विश्राम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है