26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंधे पर गंगाजल व मुख पर बोलबम का नारा लगाते आगे बढ़ रहे शिवभक्त

कांवरिया पथ में दुकानदार पानी की कर रहे बर्बादी, आसपास के गांवों में उत्पन्न हुई जलसंकट

कांवरिया पथ में दुकानदार पानी की कर रहे बर्बादी, आसपास के गांवों में उत्पन्न हुई जलसंकट

संग्रामपुर

आगामी 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को प्रशासनिक स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं कच्ची कांवरिया पथ पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी बड़े-बड़े पंडालयुक्त दुकान का निर्माण किया जा रहा है. जबकि मेला में अब तीन दिन शेष है और फिर भी कांवरियों का चलना जारी हो गया है और कांवरिया पथ कांवर की रुनझुन आवाज एवं केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों से शिवमय हो गया है. वहीं दुकानदार पानी चलाकर झरना के माध्यम से पानी की बर्बाद कर रहे हैं.

कांधे पर गंगाजल व मुख पर बोलबम का नारा लगाते आगे बढ़ रहे शिवभक्त

सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम की ओर बढ़ने लगे हैं और बोलबम के नारों से पूरा मार्ग गुंजायमान होने लगा है. वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर बज रहे कांवर भजन से पूरे कच्ची कांवरिया पथ सहित देवघर- सुल्तानगंज सड़क मार्ग में भोलेनाथ की भक्ति की बयार बह रही है. परंतु भोलेनाथ के भक्त अनेक असुविधाओं को नजरअंदाज कर बाबा का नाम लिए कांधे पर गंगाजल और मुख में बोलबम का नारा लगाते हुए आगे बढ़े जा रहे हैं. पथ पर जहां प्रशासनिक तैयारी अभी आधी अधूरी है. लेकिन कांवरिया पथ के दोनों किनारे लगे दर्जनों दुकानदार दिन-रात झरना लगाकर पानी की बर्बादी कर रहे हैं.

दिन-रात झरना चलाकर पानी की हो रही बर्बादी

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 12 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ के लोढ़िया, खैरा, मनिया, गोविंदपुर, कहुआ, कुमरसार में बड़े-बड़े दुकानदारों द्वारा समरसेबल लगाकर कांवरियों को झरना की सेवा देकर दिन-रात पानी की बर्बादी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो पिछले एक सप्ताह से मौसम में परिवर्तन के साथ कड़ी धूप से कांवरिया पथ किनारे बसे गांव में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसका एकमात्र कारण है समरसेबल से दिन-रात पानी का चलना. दुकानदार कावरियों को रिझाने और अपनी दुकानदारी को जमाने के लिए बड़ा-बड़ा झरना लगा दिया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस समय कांवरियों को स्नान करना हो, उसी समय पानी चलाकर झरना चालू किया जाय. इससे पानी की भी बर्बादी नहीं होगी और जलस्तर भी नीचे नहीं जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर पानी की बर्बादी को रोका जाना चाहिए.

रेन शेल्टर व टेंट सिटी में कांवरियों को मिलेगी निशुल्क सेवा

असरगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. खूब लाल महाविद्यालय, असरगंज के खेल मैदान में खूबसूरत रेन शेल्टर एवं टेंट सिटी बनाया जा रहा है. जहां कांवरियां निशुल्क सेवा शिविर का आनंद ले सकेंगे. पर्यटन विभाग द्वारा खेल मैदान में 200 बेड की क्षमता का टेंट बनाया जा रहा है. लेकिन पहली बार एजेंसी द्वारा रेन शेल्टर, टेंट सिटी में कांवरियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. रेन शेल्टर के निकट कला संस्कृत विभाग और जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क सेवा शिविर लगाया जा रहा है. जहां मेला के दौरान रोजाना शाम में शिव भक्त भजन पर थिरकेंगे और अपनी थकान को दूर करेंगे. इसी जगह पर पूर्व की तरह पैदल कांवर यात्रा कर देवघर जाने वाले कांवरियों की संख्या जानकारी के लिए काउंटिंग मशीन भी लगाई जा रही है. जिससे कांवरियों की गिनती हो सकेगी कि कितने कांवरिया इस रास्ते से गुजरे हैं. इधर श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कांवरियों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधा जैसे एंबुलेंस एवं बेड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार को मेला में लगे प्रत्येक शिविर में दो बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 64 प्रकार की दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय कमरांय शाहकुंड मोड़ एवं असरगंज थाना चौक पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई शिविर लगाया जाता है. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं डीपीएम मो. फैजान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें