सड़क किनारे मिला था शिवकुमार का शव, हत्यारों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाने में मुंगेर पुलिस लगातार विफल साबित हो रही है.
– 16 जुलाई की रात गला दबा कर की गयी थी हत्या, 17 जुलाई को मिला था शव मुंगेर
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाने में मुंगेर पुलिस लगातार विफल साबित हो रही है. जिसके कारण अपराध का ग्राफ भी बढ़ता चला जा रहा है. 17 जुलाई की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने नंदलालपुर दूध फैक्टरी के समीप एनएच-333वी पर सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था. नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन अब तक हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पायी है.बताया जाता है कि 17 जुलाई की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने नंदलालपुर दूध फैक्टरी के समीप एक युवक का शव बरामद किया था. जिसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया था. उसकी पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी अशोक यादव का 25 वर्षीय पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है. परिजनों ने बताया कि शिवकुमार 16 जुलाई की रात नंदलालपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर जन्म दिन की पार्टी में गया था. उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. इस मामले में नंदलालपुर निवासी रामप्रवेश व उसकी पत्नी को नामजद किया गया. लेकिन आज तक पुलिस उसकी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके कारण हत्याकांड का खुलासा भी नहीं हो रहा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शिवकुमार हत्याकांड में अब तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पति-पत्नी दोनों फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है