तारापुर में मुख्य मार्ग के किनारे नहीं लगेगी सब्जी व फल की दुकान, पार्किंग की होंगी नई व्यवस्था

शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिये एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बुधवार को जहां बाजार क्षेत्र में स्थलीय जांच के साथ फल व सब्जी विक्रेताओं संग बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:06 PM

तारापुर को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर एसडीओ ने की फल व सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक, सब्जी-फल विक्रेताओं के लिए मोहनगंज के समीप चौरा नदी पुल के बगल में जगह आवंटित, प्रतिनिधि, तारापुर. शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिये एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बुधवार को जहां बाजार क्षेत्र में स्थलीय जांच के साथ फल व सब्जी विक्रेताओं संग बैठक की. वहीं कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया. एसडीओ ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब तारापुर नगर में मुख्य मार्ग के किनारे सब्जी, फल की दुकान नहीं लगेगी. जबकि कोई भी छोटा या बड़ा व्यावसायिक वाहन सड़क पर खड़ी नहीं होगी. तारापुर तक ही आने वाले वाहन को सरकारी बस पड़ाव, धौनी पुल और आरएस कॉलेज के आगे गांधीनगर के पास पार्क करना होगा. अनुमंडल प्रशासन ने इसके लिए जगह चिह्नित किया है. तारापुर से आगे जाने वाली सभी निजी बसों को बस पड़ाव पर पार्किंग करना पड़ेगा. ई रिक्शा, ऑटो सभी को पड़ाव स्थल पर वाहन खड़ा करना मजबूरी होगी. ठीक उसी तरह सब्जी-फल विक्रेताओं के लिए मोहनगंज के समीप चौरा नदी पुल के बगल में जगह आवंटित किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि व्यवस्था को सही करने के लिए लोगो को सहयोग करना होगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, रफीउज्जमा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version