19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा अमारी में रविवार की रात मामूली विवाद में चली गोली, पुलिस हिरासत में दो

धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में रविवार की देर रात मामूली विवाद में गोली चली थी. इसमें गांव का ही एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. वहीं मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.

प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में रविवार की देर रात मामूली विवाद में गोली चली थी. इसमें गांव का ही एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. वहीं मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. बताया गया कि रविवार की रात अदलपुर निवासी दारा सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार, जो दुकानों में कुरकुरे, चिप्स सहित अन्य सामानों की डिलिवरी करने का काम करता है अपने मालवाहक ऑटो को रास्ता पर खड़ा कर पास ही एक दुकान पर पैसा ले रहा था. इसी दौरान अमारी निवासी विजय राम उर्फ बिजो राम का पुत्र कुंदन कुमार का बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर गुड्डू से विवाद हो गया. विवाद बढ़ते ही गुड्डू ने अपने कुछ साथियों को फोन कर हथियार लेकर आने की बात कही. इसके बाद बाइक से वहां पहुंचे गुड्डू के तीन दोस्तों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली वहीं से गुजर रहे अमारी गांव निवासी पंकज तांती के 20 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के दांये कंधे पर लग गयी. जिसे पहले धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया. वहीं देर रात सदर अस्पताल से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल संजीव की मां माधुरी देवी ने बताया कि रविवार की रात पड़ोस में ही महादेव तांती के घर में श्राद्धकर्म का भोज खाने संजीव जा रहा था. जिसे गोली लग गयी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

धरहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गोलीबारी और एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि मामले में अबतक पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें