नजदीक से मारी गोली, 7.65 एमएम पिस्टल का हुआ था इस्तेमाल

नजदीक से मारी गोली, 7.65 एमएम पिस्टल का हुआ था इस्तेमाल

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:26 PM

मंजीत को 10 तो चंदन को लगी थी 4 गोलियां, कमर से ऊपर लगी थी सभी गोलियां मंजीत की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी डिलिंग को बताया जा रहा है कारण, कुख्यात पवन मंडल का था सहयोगी नाहक में चंदन मंडल की गयी जान, मासूम बेटी ने कहा पहले पकड़ो अपराधी, फिर होगा पोस्टमार्टम व्यस्तम एनएच-333 बी बांक मोड़ के समीप दिन दहाड़े हत्या से मुंगेर पुलिस पर उठने लगे सवाल फोटो संख्या – 7, 12 फोटो कैप्शन – 7. घटना स्थल पर लगी हमले से क्षतिग्रस्त कार. 12. मृतक का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, मुंगेर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे बेखौफ मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने अतिव्यस्तम मार्ग एनएच-333 बी बांक मोड़ स्थित लाइन होटल के समीप कार सवार दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया. हत्या करने के बाद आराम से अपराधी श्रीकृष्ण सेतु की ओर भाग गया. जिसके बाद मुंगेर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी दोहरे हत्या की कहानी बताया जाता है कि शनिवार की सुबह एनएच-333 बी बांक मोड़ स्थित संगीता लाइन होटल पर आकर एक लग्जरी ब्रेजा कार आकर रुकी. कार रुकते ही चालक की बगल बाली सीट पर बैठे युवक ने पान मसाला का जीपर मांगा. लाइन होटल के स्टॉप शंकर साह ने बताया कि जीपर नहीं था तो उक्त युवक ने 500 का नोट देते हुए छोटा वाला पान मसाला देने को कहा. मैं पान मसाला तोड़ ही रहा था कि पट-पट की आवाज आने लगी. 10-12 आवाज हुआ. घूम कर देखा तो कार पर बैठे लोगों को दो लोग गोली मार रहे थे. दूसरे दुकानदार लखन पंडित ने बताया कि वह दुकान में बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी पटा-पट की आवाज आयी. बाहर निकला तो देखा दो लोग कार सवार को गोली मार कर मोटर साइकिल से भाग रहा है. मंजीत को 10 तो चंदन को लगी 4 गोलियां बेखौफ अपराधियों ने मुंगेर पुलिस को चुनौती देते हुए कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अशोक मंडल के पुत्र मंजीत मंडल एवं उसके मुहल्ले के ही किशन मंडल के पुत्र चंदन कुमार को गोलियों से भून दिया. गोली काफी सट कर मारी गयी थी. सभी गोली कमर के ऊपर मारी गयी थी. क्योंकि दोनों कार के अगली सीट पर सवार थे और दोनों खिड़की का शीशा खुला हुआ था ओर दोनों खिड़की से ही अपराधियों ने गोली दागी थी. घटना स्थल से मिले 11 खोखा यह दर्शाता है कि अपराधियों ने 7.65 एमएम की रेगुलर पिस्टल से अंजाम दिया था. क्योंकि 4 से 5 सेकेंड में ही 14 गोली चलायी गयी. माना जा रहा है कि दोनों अपराधियों के पास पिस्टल था. जिससे मंजीत व चंदन पर अपराधियों ने फायरिंग की थी. जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि मंजीत को 10 तो चालक चंदन को 4 गोली लगी थी. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था. प्रॉपर्टी कारोबार को बताया जा रहा हत्या का कारण बताया जाता है मंजीत मंडल पर कासिम बाजार और अन्य थानों में कई संज्ञेय आपराधिक मुकदमा दर्ज है. पहले भी कई बार जेल जा चुका है. हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी ओर प्राॅपर्टी डिलिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है. मंजीत मंडल कुख्यात अपराधी पवन मंडल का सहयोगी था. जिसके साथ मिलकर विवादित जमीन पर कब्जा कर या डरा-धमका कर औने-पौने दाम देकर जमीन खरीद कर उसकी खरीद-फरोख्त करता था. सूत्रों की माने तो उसने अपने रिश्तेदारों की शास्त्रीनगर स्थित एक बीघा जमीन पर वर्षों से कब्जा कर रखा है. शायद उस जमीन का उसके रिश्तेदारों ने किसी से सौंदा कर लिया था. जो जमीन पर कब्जा करना चाहती था. लेकिन मंजीत रिश्तेदारों की जमीन सहित अन्य जमीन पर उसे कब्जा नहीं करने दे रहा था. जिसके कारण उसकी हत्या को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि घर से निकलने से लाइन होटल तक पहुंचकर उसकी रेकी की गयी. भले ही हत्याकांड को दो अपराधियों ने अंजाम दिया था. लेकिन घर से लेकर घटनास्थल तक में कई अपराधियों की मौजूदगी बतायी जा रही है. सूत्रों की माने तो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर के युवक को घटना के तुरंत बाद वहां देखा गया. नाहक में चली गयी चंदन की जान, मासूम बेटी ने मांगी न्याय बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मंजीत मंडल मुहल्ले के ही चंदन मंडल के पास पहुंचा और कहा कि उसका ड्राइवर नहीं आया है. गाड़ी लेकर कहीं जाना है. जिसके बाद चंदन उसकी गाड़ी लेकर निकल गया. कुछ देर बाद पुलिस ने उसके घर उसकी हत्या की सूचना दी. बताया जाता है कि चंदन यूपी के देवरिया में चालक का काम करता था. मां के श्राद्धक्रम में भाग लेने के लिए एक माह पहले वह घर आया था. मृतक की पत्नी गुड़िया देवी मासूम 10 साल की बेटी अहाना और 8 साल का बेटा अहम का रो-रोकर बुरा हाल था. जब एसपी वहां पहुंचे तो उसकी मासूम बेटी ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए, पहले अपराधी को गिरफ्तार करें, फिर पोस्टमार्टम कराये. मेरे पापा अच्छे आदमी थे. गर्भवती है मृतक मंजीत की पत्नी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बताया जाता है कि डेढ साल पहले मंजीत की शादी खगड़िया जिले में प्रीति के साथ हुआ था. वर्तमान में वह गर्भवती है. मंजीत की मौत के बाद उसकी पत्नी प्रीति देवी, मां गंगा देवी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि चंदन की पत्नी गुड़िया देवी, मासूम बेटी आहाना, बेटा अहम का रो-रोकर बुरा हाल था. काफी मशक्कत के बाद हुआ पोस्टमार्टम जब दोनों का शव सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो धीरे-धीरे भीड़ भी जुटने लगी. मृतक के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ गये. बढ़ते आक्रोश की सूचना पर कई थानों की पुलिस और पुलिस लाइन से पुलिस बल को वहां तैनात किया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. काफी समझाने-बुझाने के बाद शनिवार की शाम 5 बजे के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम संभव हो पाया. ————————————————————– बॉक्स ————————————————————— पुलिस पर उठ रहा सवाल, शुरू हुआ अनुसंधान मुंगेर. दिनदहाड़े हत्या के बाद मुंगेर पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठाने लगे है. लोगों का कहना है कि अतिव्यस्तम मार्ग के चौक पर अपराधी गोलियों से लोगों को भून दिया. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पायी. लोगों के सवालों के बीच पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का अनुसंधान शुरू कर दिया. फॉरेसिंक विभाग की टीम वहां पहुंची और कार के अंदर, बाहर और आस-पास से साक्ष्य एकत्रित किया. कार से दो एनरॉयड मोबाइल एवं एक छोटा मोबाइल सहित 11 खोखा पुलिस ने बरामद किया है. जबकि घटना स्थल और उस मोड़ से जुड़ने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. ——————————————————- बॉक्स ——————————————————- विधायक ने कहा कि 24 घंटे में करें कार्रवाई, नहीं तो होगी विदाई मुंगेर. सत्तारूढ दल के विधायक प्रणव कुमार ने अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिन दहाड़े जिस तरह हत्या हुई है वह सोचनीय है. जिम्मेदारों को जवाब देना होगा. 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो जिम्मेदारों की यहां से बर्खास्तगी होगी. नीतीश सरकार है, कोई भी अपराधी बक्सा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version