विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि लेने के मामले में दो कॉलेजों से शोकॉज

मुंगेर विश्वविद्यालय ने प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार कॉलेजों द्वारा नामांकन व अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाओं के दौरान विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि लिये जाने के मामले में दो कॉलेजों से स्पष्टीकरण पूछा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 7:43 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार कॉलेजों द्वारा नामांकन व अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाओं के दौरान विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि लिये जाने के मामले में दो कॉलेजों से स्पष्टीकरण पूछा है. जिसे लेकर कॉलेज द्वारा आगे से विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिये जाने का लिखित जबाव दिया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन अन्य कॉलेजों में भी ऐसे मामले को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहा है. बता दें कि प्रभात खबर ने बीते दिनों एमयू के सरस्वती एकलव्य कॉलेज, जमुई में विद्यार्थियों सहित सरकार के आदेश के बावजूद छात्राओं से 1200 रुपये अतिरिक्त राशि लिये जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसे लेकर एमयू द्वारा दो कॉलेजों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एमयू के डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों से आदेश के बावजूद अतिरिक्त राशि लिये जाने को लेकर पीपीवाई कॉलेज, चकाई तथा सरस्वती एकलव्य कॉलेज, जमुई से स्पष्टीकरण पूछा गया था. जिसे लेकर कॉलेजों द्वारा लिखित रूप से भविष्य में विद्यार्थियों से अतिरिक्त राशि नहीं लिये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राजभवन द्वारा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त विद्यार्थियों से कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाना है. आदेश के बावजूद यदि भविष्य में कॉलेजों द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है तो विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कॉलेजों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version