18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खामोशी एक जुबान होती है, होश वालों की जान होती है…

विराट कवि सम्मेलन में कवियों व शायरों ने अपनी कविता व शायरी पेश कर लोगों की खूब तालियां बटोरी

बरियारपुर. सर्वोदय विकास विद्यालय, फुलकिया कल्याणपुर में बुधवार को राष्ट्रस्तरीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से आये कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया. अध्यक्षता डॉ राम बहादुर चौधरी ने की. जबकि संचालन डॉ चंदन एवं कवि सच्चिदानंद पाठक ने किया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिनेश दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कवि सम्मेलन की शुरुआत हरिशंकर सिंह ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान गाकर किया. इसके बाद कवि एवं शायरों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब तालियां बटोरी. कवि डॉ राम बहादुर चौधरी चंदन ने सुनाया कि वक्त ने क्या हाल बना दिया है, मूल्य को भी माल बना दिया है. पश्चिम बंगाल से आए कवि मो. परवेज कासमी ने खामोशी एक जुबान होती है, होश वालों की जान होती है…, कृष्णानंद चौधरी ने जिंदगी में हारने का गम नहीं, पढ़ने का मजा कुछ और होता है, तमाम कोशिशों के बावजूद तकदीर का जोर होता है…, डॉ रमा मौसम ने जरा बचपन का वो खोया हुआ एहसास दे देना, मोहब्बत के परिंदों को खुला आकाश दे देना…, डॉ नूतन ने जिंदगी इस तरह नाचे थे, कभी हम तो नहीं, दिल में बज उठी तेरी यादों के सरगम तो नहीं… पेश किया. प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा ने कहा कि हर शख्स के अंदर शोला नहीं होता, बिन विष का कोई कभी भोला नहीं होता… प्रस्तुत किया. इसके अलावा अन्य ने भी अपनी-अपनी काव्य पाठ से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. अंत में प्राचार्य नवल किशोर चौधरी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए 25 वर्षों की उपलब्धि एवं विकास की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें